Elephant Viral Video: बेबी एलीफेंट की सिक्योरिटी में तैनात पांच-पांच हाथी, लोग बोले 'अब तो परिंदा भी पर नहीं मार सकता'

Elephant Viral Video: छोटे बच्चों का हमेशा परिवार में सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है और उनके साथ हर समय कोई ना कोई फैमिली मेंबर बना रहता है. यह आपने इंसानों के साथ तो देखा ही होगा लेकिन जानवर भी अपने बच्चों की उतनी ही परवाह करते हैं जितना कि इंसान. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें हाथियों का एक झुंड बेबी एलीफेंट की सिक्योरिटी में तैनात है. यह वीडियो देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोड पर कई सारे हाथी चल रहे हैं और उनके बीच एक बेबी एलीफेंट है जिसकी सिक्योरिटी में एक नहीं बल्कि पांच-पांच साथ चल रहे हैं. हाथियों ने एक घेरा बनाया हुआ है जिसके बीच में बेबी एलीफेंट चल रहा है. यह वीडियो एक महिला अपनी कार में बैठकर बना रही है. बच्चे की ऐसी सिक्योरिटी है कि उसमें परिंदा भी पर नहीं मार सकता. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
देखिए Viral Video
No body on earth can provide better security than an elephant herd to the cute new Pink Born Baby in India pic.twitter.com/1wOkRMs39S
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) June 5, 2023
इस वीडियो को आप टि्वटर पेज Gabriele Corno देख सकते हैं. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर 8000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कुछ लोग कमेंट सेक्शन में अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'ऐसी सिक्योरिटी तो प्रधानमंत्री की भी नहीं होती' तो कोई कह रहा है 'इस सिक्योरिटी का कोई तोड़ नहीं है'. वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'यह वीडियो देखने के बाद तो मेरा दिन बन गया'.
ये भी पढ़ें: अरे दादा रे! बंदर को ऐसे ही कच्चा निगल गया ये खूंखार जानवर, वीडियो देख आ जाएगी घिन