Elephant Viral Video: हाथी ने रोड पार करने के लिए दिखाई चतुराई, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
Viral Video: जानवरों में हाथी (Elephant Viral Video) को सबसे समझदार माना जाता है जिसके कारण वह कई बार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ जाता है. वहीं इन दिनों गजनान की स्मार्टनेस को देखकर इंटरनेट की जनता उस पर फिदा हो गई है क्योंकि हाथी तार के बैरिकेड को देखकर पहले तो छूकर देखता है कि कहीं उसमें करंट तो नहीं है फिर वह अपनी टांग से उसे गिर देता है और धीरे से सड़क के रास्ते वहां से गुजर जाता है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी जंगल से निकलकर दूसरे रास्ते पर जाना चाह रहा होता है लेकिन बीच में एक बैरिकेड लगा होता है जिस पर करंट वाले तार लगे होते हैं, जिसे वह पहले तो अपनी टांग से छूकर देखता है. इसके बाद वह टांग से धक्का मारकर उसे गिरा देता है और धीरे से उसे लांघकर बाहर निकल जाता है और सड़क से गुजरते समय सभी वाहन अपनी-अपनी जगह पर रुक जाते हैं.
देखिए Viral Video
बताते चलें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर one_earth__one_life ने अपने पेज शेयर किया है जिसे देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 3,800 से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘क्या कॉमन सेंस है'. विदित हो इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें लोग जमकर पसंद करते हं.
ये भी पढ़ें: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी