Elephant Viral Video: स्कूटी समेत शख्स को उड़ा ले गई 'पापा की परी', पास खड़े हाथी ने दिया गजब का रिएक्शन

  
Elephant Viral Video: स्कूटी समेत शख्स को उड़ा ले गई 'पापा की परी', पास खड़े हाथी ने दिया गजब का रिएक्शन

Elephant Viral Video: हाथी चालक हाथी को बड़े ही ध्यान से और धैर्य से कंट्रोल करते हैं लेकिन क्या हो जब कोई हाथी चालक को ही स्कूटी से उड़ा दे? आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक शख्स हाथी के पास खड़ा है और पीछे से अचानक एक औरत आकर उसे उड़ा देती है. इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे क्योंकि इसमें हाथी गजब का रिएक्शन देता है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी के ऊपर एक शख्स बैठा हुआ है और दूसरा हाथी उसके पास खड़ा हुआ है अचानक पीछे से एक महिला तेज रफ्तार स्कूटी से आती है और उस आदमी को उड़ा ले जाती है. महिला और शख्स दोनों ही हाथी के पिछले पैर पर टकराते हैं और यह सब देखकर हाथी वहां से भाग खड़ा होता है. हाथी का यह रिएक्शन देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज earth.reel पर देख सकते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कह रहा है पापा की परी उम्मीदों पर हमेशा खरी उतरती हैं तो किसी ने बोला अच्छा हुआ गजराज को गुस्सा नहीं आया वरना तो गजब ही हो जाता.

ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ

Share this story

Around The Web

अभी अभी