Elephant Viral Video: मंदिर के अंदर गजराज ने दिखाई ऐसी भक्ति की सब लोग रह गए दंग, लोग बोले 'यह है सबसे बड़ा भक्त'

Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे जानवरों के वीडियो वायरल (Animal Viral Video) होते हैं जिन्हें देखकर आप भी दंग रह जाते हैं. कभी किसी कुत्ते की तो कभी किसी बिल्ली की क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है. लेकिन इस बार एक हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिस की भक्ति देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. चलिए आपको भी दिखाते हैं खूबसूरत वीडियो.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी मंदिर में खड़ा है और देखते ही देखते हाथी अपना सर भगवान के सामने झुका लेता है और आशीर्वाद लेता है. हाथी को देख सब दंग रह जाते हैं. ऐसी भक्ति किसी जानवर में शायद ही आपने देखी होगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
देखिए Viral Video
Whether human or animal, true bhakti is all that's needed to be close to Bhagwan. pic.twitter.com/gk8szcxMsm
— Vertigo_Warrior (@VertigoWarrior) November 18, 2022
वायरल हो रहा है यह वीडियो ट्विटर पर Vertigo Warrior नाम के पेज पर आप देख सकते हैं. इस वीडियो पर लोग अलग अलग अंदाज में कमेंट भी कर रहे हैं. कोई बोल रहा है सिर्फ इंसानों नहीं भक्ति नहीं है तो कोई बोल रहा है हाथी में इंसानों से ज्यादा भक्ति है. खूबसूरत वीडियो को आप बार-बार देखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’