Fish Viral Video: गोताखोर को समंदर में मिली अजीबोगरीब मछली, लोग बोले 'यह तो एलियन…

Fish Viral Video: समुंदर की गहराई में कई तरीके के जीव रहते हैं और वह तभी देखने को मिलते हैं जब कोई गोताखोर या पनडुब्बी समुद्र की गहराई में जाती है. कई समुद्री जीव तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी हैरान रह जाते होंगे. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें गोताखोर के सामने एक ऐसी मछली आ जाती है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. मछली का मुंह बेहद ही अजीबोगरीब तरीके का है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गोताखोर समुद्र की गहराई में हथोड़ा लेकर कोई चीज तोड़ रहा है और उसके सामने एक ऐसी अजीबोगरीब मछली है जिसका सर काफी बड़ा है और मुंह भी काफी अजीब है. इस मछली की आंखें बाहर निकली हुई है और यह साइज में भी काफी बड़ी है. गोताखोर हथौड़े से कोई चीज तोड़ता है और उसमें से कुछ निकलता है वह मछली को खिला देता है. यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
देखिए Viral Video
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) May 25, 2023
यह वीडियो आप टि्वटर पेज Tansu YEGEN पर देख सकते हैं. ट्विटर पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर 260000 लाइक्स भी आ चुके हैं. यह वीडियो देखने के बाद लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कह रहा है इसका मुंह थोड़ा इंसान और थोड़ा एलियन की तरह दिखाई दे रहा है तो कोई कह रहा है क्या पता यह मछली ना हो कोई एलियन ही हो. एक शख्स ने तो बोला कि इस मछली को मैं अपने घर ले जाना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’