Football Viral Video: फैंस ने रेफरी में दे मारी कुर्सी, जमकर की गाली-गलौज, देखें ये वायरल वीडियो

  
Football Viral Video: फैंस ने रेफरी में दे मारी कुर्सी, जमकर की गाली-गलौज, देखें ये वायरल वीडियो

Football Viral Video: खेल के मैदान से कभी-कभी ऐसी तस्वीरें आती हैं जिनको देखकर आप विचलित हो सकते हैं. आपने कई बार देखा होगा कि मैच के नतीजे में अंपायर या रेफरी अहम रोल निभाते हैं. उनके कई ऐसे फैसले होते हैं जो एक टीम के लिए सही तो दूसरी टीम के लिए गलत सबित हो जाते है. ऐसे ही फैसलों के चलते जहां एक टीम हार जाती है तो वहीं दूसरी टीम जीत जाती है. ऐसी हातल में फैंस का गुस्सा हो जाना या अपना क्रोध जाहिर करना कोई नहीं बात नहीं हैं लेकिन क्या हो जब ये गुस्सा हद के पार हो जाए और अंपयार औररेफरी की जान पर बन आए.

रैफरी पर भीड़ ने फेंकी कुर्सी

ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इस वीडियों में गुस्सा फैंस सुरक्षाकर्मियों के सामने ही मैच रेफरी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रेफरी जा रहा है तो उसे फैंस के एक झुंड ने घेर लिया है और जमकर हूटिंग कर रहे है. इस दौरान कई लोग और सुरक्षाकर्मी रेफरी को बचा रहे हैं लेकिन गुस्साए फैंस उस पर पानी फैंक रहे हैं और गली-गलौज कर रहे हैं. इन फैंस का गुस्सा इतना है कि अंत में वो अपना आपा खो देते हैं और कुर्सी फेंककर रेफरी में मारेत हैं लेकिन ये कुर्सी जाकर सुरक्षाकर्मी को लगती है और रेफरी को जैसे तैसे भीड़ से बचा कर ले जाया जाता है.

https://twitter.com/saturnion13/status/1664347660902359040?s=20

आपको बता दें कि ये पूरा मामाल यूरोपा लीग फाइनल का है जहां रेफरी एंथनी टेलर (Anthony Taylor) और उनके परिवार को गुस्साए फैंस ने अपना शिकार बनाया. फैंस उन्हें गाली देते हुए परेशान कर रहे थे. ये पूरी घटना बुडापेस्ट हवाईअड्डे पर हुई है. दरअसल बुधवार को फाइनल मुकाबला रोमा और सेविला के बीच खेला गया. इस मचै में रेफरी द्वारा दिया गया एक पेनल्टी शूटआउट ही हार का कारण बन गया और इसी लिए फैंस ने अपना गुस्सा ऐसे निकाला.

भी पढ़ें : Cricket Viral Video: बल्लेबाज में मारा छक्का, तो मैदान में दिखा अद्भुत नजारा, देखें वायरल वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी