Giraffe Ka Video: OMG! जिराफ को आया गुस्सा तो गाड़ी के पीछे लगाई दौड़, वीडियो देख लोग बोले 'और लो मज़े'

Giraffe Ka Video: जिराफ काफी सीधा जानवर होता है लेकिन इसकी लंबाई हाथी से भी ज्यादा होती है. जिराफ की गर्दन इतनी लंबी होती है कि वह लंबे से लंबे पेड़ पर भी पत्तियां खा सकता है. लेकिन अगर आप इन सीधे जानवरों को छोड़ेंगे तो यह आप को नहीं छोड़ेंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक जिराफ गाड़ी का पीछा कर रहा है. गाड़ी में बैठे लोग काफी डर जाते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला एक खुली गाड़ी के पीछे बैठकर जिराफ की फोटो ले रही है लेकिन अचानक जिराफ को गुस्सा आ जाता है और वह गाड़ी के पीछे भागने लगता है. गाड़ी चलाने वाला गाड़ी तेज भगाता है लेकिन जरा पीछा करता रहता है जिराफ इतना करीब आ जाता है कि औरत की भी चीख निकल जाती है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज waowafrica पर देख सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिराफ गाड़ी का कितनी देर तक पीछा करता है हालांकि आदमी गाड़ी इतनी तेज भगाता है कि जिराफ थक जाता है और वह रुक जाता है. लेकिन इस वीडियो में आपको यह देखने को मिलेगा की सीधे-साधे जानवर भी कभी कबार हमला कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’