सरकारी डॉक्टर ने शराब की बोतल लेकर बनाई इंस्टा रील, मचा बवाल

 
सरकारी डॉक्टर ने शराब की बोतल लेकर बनाई इंस्टा रील, मचा बवाल

कानपुर, उत्तर प्रदेश। अब तक रील बनाने का बुखार युवाओं और पुलिसकर्मियों पर छाया हुआ था, लेकिन अब सरकारी डॉक्टर भी इससे अछूते नहीं रहे। रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अधीक्षक डॉ. पियूष त्रिपाठी का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब की बोतल के साथ रील बनाते नजर आ रहे हैं।

रील में डॉ. त्रिपाठी डायलॉग बोलते नजर आते हैं, “मज़ा न आये तो पैसे सुख से ले लेना।” वहीं बैकग्राउंड में उदासी और दर्द से भरे डायलॉग और गाने चल रहे हैं जैसे,
“इस दिल में क्या रखा है, तेरा ही दर्द छुपा रखा है।”

बताया जा रहा है कि ये वीडियो CHC परिसर में ही शूट किया गया है। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल उठाए हैं कि जब डॉक्टर खुद शराब के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हैं, तो इस तरह की रील बनाना सरकारी जिम्मेदारी का मज़ाक उड़ाना है

WhatsApp Group Join Now


वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल मच गई है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या डॉक्टरों पर भी Reel Culture का असर सरकारी सेवा भावना से बड़ा हो गया है?

वहीं कुछ यूज़र्स ने कमेंट कर लिखा —
“CHC में काम नहीं तो सुख के राज में रील ही सही!”
“सरकारी नौकरी है, इलाज छोड़ो, इंस्टा चलाओ।”

फिलहाल, इस मामले में किसी उच्च अधिकारी का आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद, डॉक्टर की कार्यशैली और सरकारी जिम्मेदारी पर जरूर सवाल खड़े हो गए हैं।

Tags

Share this story