Lion Attack Video: एक नहीं चार-चार शेरों के बीच फंसी शख्स की जान, वीडियो देख दांतों तले दबा बैठेंगे उंगलियां

  
Lion Attack Video: एक नहीं चार-चार शेरों के बीच फंसी शख्स की जान, वीडियो देख दांतों तले दबा बैठेंगे उंगलियां

Viral Video: काफी सारे लोगों को जानवर (Animal Viral Video) पालने का शौक होता है कोई कुत्ता पालता है तो कोई बिल्ली पालता है. अपने कई सारे ऐसे वायरल वीडियो देखे होंगे जिसमें लोग शेरों के साथ भी बड़े आराम से रहते हैं लेकिन क्या हो जब उन शेरों को गुस्सा आ जाए? आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी पालतू शेरों के साथ खेल रहा है और देखते ही देखते शेर उस पर हावी होने लगते हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 1 आदमी 4 शेरों के बीच नजर आ रहा है एक शेर जब उस पर झ फटता है तो मैं उसके मुंह पर हाथ मार देता है इसके बाद दूसरा शेर उसे पीछे से पकड़ कर जमीन पर गिरा लेता है. यह सब देखने के बाद भाखड़ा शेरों का मालिक भाग कर आता है और शेरों को उस आदमी से दूर हटा देता है. कलर वह आदमी थोड़ी सी और देर करता तो कुछ भी हो सकता था.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज gir_lions_lover पर देख सकते हैं. वीडियो देखकर आपको यही लगेगा कि शेर इस आदमी को खा लेंगे लेकिन ऐसा होने से पहले वहां पर लोग आ जाते हैं और शेरों को उससे दूर हटा देते हैं. अगर आप भी कभी पालतू शेर के सामने पड़े तो कृपया उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें. शेर पालतू होने के बाद भी काफी खतरनाक होते हैं.

ये भी पढ़ें: हाथी की स्मार्टनेस पर फिदा हुई इंटरनेट की जनता, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

Share this story

Around The Web

अभी अभी