Lion Vs Crocodile: पांच शेरनियों ने मिलकर किया मगरमच्छ का शिकार, लोग बोले 'अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे'
Lion Vs Crocodile: जंगल में शेर और शेरनी को शिकारी माना जाता है क्योंकि यह किसी की जान लेने में संकोच नहीं करते हैं. दूसरी तरफ मगरमच्छ (Crorcodile Viral Video) को पानी का राजा और जबरदस्त शिकारी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर ये दोनों एक दूसरे से भिड़ जाए तो कौन जीतेगा. अगर नहीं तो पहले इस वीडियो को देखिए जिसमें पांच शेरनियां मिलकर एक अकेले मगरमच्छ की फिल्डिंग लगा देती है. जिसकी वजह से मगरमच्छ को अपनी जान बचाने के लिए उल्टें पांव भागना पड़ता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही हैरान रह जा रहे हैं.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें पहले एक मगरमच्छ को पानी के बाहर देखकर शेरनियां उसे घर लेती है. फिर थोड़ा आगे बढ़िए और देखिए कि एक अकेले अगरमच्छ को पांच शेरनियां बुरी तरह से घेर लेती है. साथ ही वह मगरमच्छ पर पीछ से वार कर घायल कर देती है लेकिन तभी मगरमच्छ समझ जाता है कि वह इनसे जीत नहीं पाएगा और वह तुरंत अपनी नदी की तरफ जान बचाते हुए भागता है. बता दें कि शेर औऱ शेरनी मगरमच्छ से अधिक ताकतवर होते हैं.
देखिए मगरमच्छ और शेरनी की लड़ाई
आपको बता चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Ben Sojo पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक लाख 86 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, साथ ही कई यूजर्स ने वीडियो को पसंद भी किया है. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि “दोनों शिकारी भिड़ गए”. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें लोग काफी प्यार देते हैं.
ये भी पढ़ें: बाप रे! जंगली कुत्तों और अकेले सुअर के बीच छिड़ गई खूनी लड़ाई, आखिरी तक देखें फिर क्या हुआ