Marriage Viral Video: शादी से पहले दुल्हे ने किया कुछ ऐसा हैरान रह गई दुनिया, देखें ये वीडियो

Marriage Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग हर रोज कुछ न कुछ ऐसा डालते रहते हैं कि देखने वाले हैरान हो जाते हैं। बहुत बार हम लोगों को शादी की भी कुछ मजेदार और हैरान कर देने वाली वीडियो देखने को मिलती हैं। इन वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के अलावा बारातियों और रिश्तेदारों का अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है। अब फिर से शादी से जुड़ा ही एक वीडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है।लेकिन ये वीडियो जरा हटकर है। इस वीडियो में दुल्हा-दुल्हन को शाहरुख और काजोल की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) को रिक्रिएट करते देखा गया है।
यहां देखें Marriage Viral Video
htmlवीडियो में दुल्हन इल्मा और उनके पति मोहम्मद ताहा को फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से शाहरुख खान और काजोल के सुपरहिट सीन को फिर से रिक्रिएट करते देखा गया। इस दौरान दोनों बॉस्केटबॉल कोर्ट पर दूल्हे और दुल्हन के जोड़े में बॉस्केटबॉल खेलते नजर आए।बता दें कि वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र ने इंस्टाग्राम पर शादी से पहले ली गई इन तस्वीरों के एक स्निपेट्स का वीडियो शेयर किया है।
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। जहां एक ओर दूल्हा और दुल्हन को पारंपरिक कुर्ते और लंहगे में देखा जा रहा है। वहीं इस दौरान वह बॉस्केटबॉल कोर्ट पर स्नीकर पहने नजर आए हैं। वहीं दूल्हे और दुल्हन का यह अंदाज यूजर्स का काफी पंसद भी आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Marriage Viral Video- दुल्हन की धमाकेदार एंट्री देखकर दुल्हे की हो गई पतलून गीली,यहां देखें वायरल वीडियो