Marriage Viral Video: ओह माय गॉड! जयमाला के दौरान ही हो गई दूल्हे की जबरदस्त पिटाई, देखें ये वायरल वीडियो

  
Marriage Viral Video: ओह माय गॉड! जयमाला के दौरान ही हो गई दूल्हे की जबरदस्त पिटाई, देखें ये वायरल वीडियो

Marriage Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों अनेकों वीडियो वायरल होते रहते हैं। लोग हर रोज कुछ न कुछ ऐसा डालते रहते हैं कि देखने वाले हैरान हो जाते हैं। बहुत बार हम लोगों को शादी की भी कुछ मजेदार और हैरान कर देने वाली वीडियो देखने को मिलती हैं।इन वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के अलावा बारातियों और रिश्तेदारों का अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है।

अब फिर से शादी से जुड़ा ही एक वीडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है।लेकिन ये वीडियो जरा हटकर है। पहले लड़की को वर माला पहनाने के लिए बोला जाता है। लड़की आसानी से वर माला पहना देती है. लेकिन जब लड़के को बोला जाता है तो काफी वक्त तक उसे समझ नहीं आता। फिर वह जल्द बाजी में लड़की की बहन को माला पहना देता है ।

यहां देखें Marriage Viral Video:

html

जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें दुल्हा ने शारब पी रखी है। वीडियो बिहार का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दुल्हे की ऐसी हालत है कि वह सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। इसी नशे के चलते वो दुल्हन की जगह उसकी बहन के गले में माला डाल देता है।यह हरकरत देख लड़की की बहन गुस्से से आग बबूला हो उठती है और उसे थप्पड़ जमाने लगती है।

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को विक्की नाम के एक यूजर ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। वीडियों को लोग खूब शेयर और लाइक कर रहे हैं. भाषा से प्रतीत होता है कि यह वीडियो बिहार राज्य का हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Wedding Viral Video- दोस्तों ने दिया दुल्हा-दुल्हन को ऐसा गिफ्ट,हंसकर लोग हुए बेहाल,यहां देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी