Monkey Video: दारू पीकर टल्ली हो गए बंदर ने जमकर मचाया उत्पाद, वीडियो देख लोग बोेले-'इसका सही है'

Monkey Video: जानवरों में कुत्तों और बंदरों को सबसे ज्यादा शरारती माना जाता है, क्योंकि वह आएदिन कोई म कोई नया काम करते ही रहते हैं. वहीं इस बार बंदर (Monkey Viral Video) का एक ऐसा वीडियो वाय़रल हो रहा है जिसमें वह हाथ में दारू की बोतल लेकर पकड़े हुए दिख रहा है. इस दौरान वह मस्ती-मस्ती में दारू पीकर टल्ली भी हो जाता है. इतना ही नहीं फिर बंदर जमकर उत्पाद भी मचा रहा है.
देखिए Monkey Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज bhutni_ke_memes पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक लाख 79 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: कभी कान पकड़ा तो कभी पूंछ पकड़कर उठा दिया, बंदर ने चीता को चखाया मजा! देखिए वीडियो