Monkey Viral Video: बंदर ने लड़की के ऊपर हमला कर टटोल डाला बैग, फिर की ऐसी हरकत की सब लोग रह गए दंग

Monkey Viral Video: बंदर काफी शरारती जानवर होता है और अगर आप बंदर को छेड़े ना तो वह आपके साथ काफी अच्छा बर्ताव करते हैं. बंदरों की शरारत के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं इऩ दिनों बंदर (Monkey Video) का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें वह लड़की के ऊपर कूदकर बैग पर चिपट जाता है जिससे वह घबरा जाती है. हालांकि बंदर काटता नहीं है और आखिर में वापस चला जाता है.
इंटरनेट पर देखी जा रही इस वीडियो में लोग सड़क से जा रहे होते हैं, तभी एक बंदर आता है और वो लड़की के पैर पर कूद पड़ता है फिर वह थोड़ी देर तक इधर-उधर तक कुछ खोजता रहता है लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगता है. फिर आखिर में वह भाग जाता है. सोशल मीडिया पर बंदर का यह फनी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज naturelife_ok पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 35 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने मजाक में कमेंट कर लिखा है कि 'वो स्नैक्स ढूंढ रहा होगा'.
ये भी पढ़ें: सो रही शेरनी पर दबे पांव शेर ने कर दिया जोरदार अटैक, देखिए दोनों की गरमा-गरमी