Monkey Vs Dog Fight: बंदर को बार-बार छेड़ रहा था कुत्ता, फिर चखाया ऐसा मज़ा की याद आ गई नानी

  
Monkey Vs Dog Fight: बंदर को बार-बार छेड़ रहा था कुत्ता, फिर चखाया ऐसा मज़ा की याद आ गई नानी

Monkey Vs Dog Fight: कुत्ते और बंदर दोनों ही एक दूसरे के दुश्मन से होते हैं, इसलिए ही कुत्ता (Dog Viral Video) अगर बंदर को जमीन पर देख ले तो समझ लीजिए कि उसकी आफत आ गई है. दोनों के बीच ऐसी जबरदस्त लड़ाई होती है कि देखते ही बनती है. सोशल मीडिया पर कुत्ते और बंदर (Monkey Viral Video) की लड़ाई का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें पहले तो एक कुत्ता खुलेआम बंदर से दबंगई दिखा रहा होता है फिर बंदर की बुद्धि खराब हो जाती है और वह मार-मार झापड़ उसकी अकल ठिकाने लगा देता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता पहले बंदर को बार-बार छेड़ रहा होता है और बंदर कुत्ते कोई इग्नोर करता है. कुत्ता अपनी हरकतों से बाज नहीं आता ऐसे में बंदर की बुद्धि खराब हो जाती है और वह कुत्ते पर हमला कर देता है. बंदर कुत्ते को ऐसा मजा चखाता है कि कुत्ता दुम दबाकर वहां से भाग जाता है. यह वीडियो जब आप देखेंगे तो आप भी दोनों की लड़ाई का भरपूर मजा लेंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

देखें कुत्ते और बन्दर की लड़ाई

https://youtu.be/ZE9J4bsHkjI

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Ben Sojo पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे फटी की फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 56 लाख 45 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कोई कह रहा है 'कुत्ते को तो मार मार के नानी याद दिला दी' तो कोई कह रहा है 'बंदर से पंगा नहीं लेने का'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: हे भगवान! बाज ने अपने पंजों से दबा दी बंदर की गर्दन, हल्के दिल वाले न देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी