Monkey Vs Dog: बंदर ने कुत्ते के ऊपर कर दी थप्पड़ों की बारिश, दोनों के बीच हुई जबरदस्त उठापटक

Monkey Vs Dog: कहते हैं कि कुत्ते और बंदर की हमेशा से ही एक दूसरे से नहीं बनती और जैसे ही दोनों एक दूसरे के आमने सामने आते हैं दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. ना तो कुत्ता बंदर से हार मानता है ना ही बंदर कुत्ते से. वहीं इन दिनों बंदर (Monkey Viral Video) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कुत्ते से फोकट में अपनी दादागिरी दिखा रहा होता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर कुत्ते (Dog Viral Video) पर हमला भी बोल देता है लेकिन कुत्ता भी अपना बचाव कर लेता है. दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है कभी कुत्ता बंदर को मारता है तो कभी बंदर कुत्ते पर हमला करता है. कुत्ता पहले तो लकड़ी की चारपाई के नीचे होता है लेकिन जब बंदर उसे बार-बार परेशान करता है तो वह अचानक बाहर आकर बंदर से लड़ाई करने लगता है. हालांकि आखिरी में कुत्ते के और भी साथी आ जाते हैं, जो कि उसे बचाकर ले जाते हैं और इतने सारे कुत्ते देखकर बंदर की हवा भी टाइट हो जाती है. दोनों की यह लड़ाई सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
यहां देखें कुत्ते और बंदर की लड़ाई
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज nature_okay पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कोई कह रहा है 'बंदर से पंगा लेना गलत है' तो कोई कह रहा है 'क्या जबरदस्त लड़ाई हुई है'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! व्हेल मछली ने इतनी लंबी छलांग मारकर चील का किया शिकार, वीडियो देख डरा जाएंगे आप!