Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं दो चेहरे, 10 सेकेंड में ढूंढ़ने में 99 प्रतिशत लोग हुए फेल

 
Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं दो चेहरे, 10 सेकेंड में ढूंढ़ने में 99 प्रतिशत लोग हुए फेल

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आजकल अलग अलग ट्रैंड चलते रहते हैं उन्हीं में से एक है Optical Illusion. आप्टीकल इल्यूजन में हमें अलग अलग पहेली हल करनी होती है. इसकी लोकप्रियता ऐसी है कि यह कल्चर का एक हिस्सा बन गया है. बता दें कि ऑब्जर्वेशन स्किल में सुधार करने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को सॉल्व करना बेहद जरूरी है. क्या आपके पास अच्छा ऑब्जर्वेशन स्किल है? आइए वायरल होने वाले इस तस्वीर से पता करते हैं.

इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर को आप ऑप्टिकल इल्यूजन का बिल्कुल सही उदाहरण मान सकते हैं. इस तस्वीर को ध्यान देखिए और बताइए कि इसमें चेहरा कहां पर छुपा है. रूसी कार्टूनिस्ट वेलेंटाइन डबिनिन द्वारा डिजाइन किए गए विजन टेस्ट का दावा है कि दुनिया की आबादी का केवल 1% ही छवि में छिपे हुए चेहरे को एक मिनट से भी कम समय में ढूंढ सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे सोल्व होगा Optical Illusion:

आपके सामने एक बुजुर्ग वयक्ति की तस्वीर है. इस तस्वीर में आपको एक घर,रास्ता और हरी-भरी झाड़ियां नजर आ रही होंगी का सामान नजर आ रहा होगा. इन सबके बीच एक चेहरा छिपा हुआ है. आपको 10 सेकेंड में उस चेहरे को खोजना है.  बड़े से बड़े धुरंधर भी इस चेहरे को खोजने में फेल हो रहे हैं। आपको इस चेहरे को खोजना है और अपने आप को जीनियस साबित करना है.

Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं दो चेहरे, 10 सेकेंड में ढूंढ़ने में 99 प्रतिशत लोग हुए फेल

अगर आप इस पहेली को सुलझाना चाहते हैं तो सिर्फ आंखों का ही नहीं, दिमाग का भी इस्तेमाल करें। जी हां, अगर आपको पहेली सुलझानी है तो जरूरत है कि आप तस्वीर को बहुत गौर से देखें। तस्वीर को ध्यान से देखिए, तस्वीर के बांये तरफ जहां झाड़ियां हैं, वहीं नीचे की तरफ आपको चेहरा नजर आएगा . अगर फिर भी नजर नही आया तो आप ऊपर वाली तस्वीर में चेहरे को देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Optical Illusion- इस तस्वीर में छुपे हैं 9 चेहरे,दम है तो 10 सोकोंड में ढूंढ़कर बताइए

Tags

Share this story