Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे है दो जानवर, ढूंढ़कर बताने वाला होगा सबसे बड़ा जीनियस

  
Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे है दो जानवर, ढूंढ़कर बताने वाला होगा सबसे बड़ा जीनियस

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आजकल अलग अलग ट्रैंड चलते रहते हैं उन्हीं में से एक है Optical Illusion । आप्टीकल इल्यूजन में हमें अलग अलग पहेली हल करनी होती है। कभी कुछ खोजना होता है तो कभी किसी तस्वीर में अंतर पता करना होता है।ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। लेकिन ये लोगों को एक तरह से परेशान भी कर रहा है।

उनमें से कुछ चित्र यह बताते हैं कि व्यक्ति के दिमाग का कौन-सा भाग ज्यादा डॉमिनिट करता हैं जबकि कुछ व्यक्ति के पर्सनैलिटी के बारे में जानकारी देते हैं।इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर को आप ऑप्टिकल इल्यूजन का बिल्कुल सही उदाहरण मान सकते हैं। इस तस्वीर को ध्यान देखिए और बताइए कि इसमें गैंडा कहां पर छुपा है। कई लोगों को बहुत खोजने के बाद भी गैंडा कहीं नजर नहीं आया है।

ऐसे सोल्व होगा Optical Illusion:

अच्छे अच्छे लोगों का इस तस्वीर को देखने के बाद दिमाग घूम जाएगा और शायद ही वो गैंडे को खोज पाएं। आइए देखते हैं कि इस तस्वीर में क्या छुपा है। इस तस्वीर में आपको हाथियों का एक झुंड नजर आ रहा होगा लेकिन इस तस्वीर में 1 गैंडा भी छुपा हुआ है। आपको उस गैंडे को खोजना है और अपने आप को जीनियस साबित करना है। अगर आप 10 सेकेंड में गैंडे को खोज लेंगे तो आपको सबसे बड़ा जीनियस कहा जाएगा।

Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे है दो जानवर, ढूंढ़कर बताने वाला होगा सबसे बड़ा जीनियस

इस तस्वीर ने बहुत से लोगों का माथा दर्द कर दिया है। क्योंकि तस्वीर में 1 गैंडा छुपा हुआ हैं लेकिन अधिकतर लोगों को सिर्फ और सिर्फ हाथियों का झुंड ही नजर आ रहा है।अगर आप इस पहेली को सुलझाना चाहते हैं तो सिर्फ आंखों का ही नहीं, दिमाग का भी इस्तेमाल करें। जी हां, अगर आपको पहेली सुलझानी है तो जरूरत है कि आप तस्वीर को बहुत गौर से देखें।

अगर कुछ समझ नहीं आ रहा, तो आपको बता दें कि तस्वीर के ऊपरी हिस्से पर थोड़ा फोकस करेंगे तो वहां पर एक पत्थर दिखाई देगा। वह गैंडा इसी पत्थर के पास कहीं छिपा हुआ है. आशा है कि अब आप गैंडे तक पहुंच गए होंगे।अगर अब भी आपको गैंडा नही मिला तो ऊपर वाली तस्वीर में सही लोकेशन को देखिए। 

ये भी पढ़ें: घायल कुत्ते ने शेर और शेरनी की अकल लगा दी ठिकाने, वीडियो देख लोग बोले-‘Confidence हो तो ऐसा’

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी