Optical Illusion: बाज जैसी नजर वाले ही देख पाएंगे इस तस्वीर में छिपा हुआ जानवर, आपको दिखा क्या?

  
Optical Illusion: बाज जैसी नजर वाले ही देख पाएंगे इस तस्वीर में छिपा हुआ जानवर, आपको दिखा क्या?

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन को ‘आंखों का धोखा’ वाली तस्वीर कहा जाता है। इन तस्वीरों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि देखने में तो ये साधारण दिखेंगी पर अपने अंदर कुछ रहस्य को छुपाकर रखती हैं. उन्हीं रहस्यों को सुलझाने में लोगों को काफी आनंद आता है। ऐसी तस्वीरें दिमाग तो तेज करती ही हैं साथ ही नजर को भी तीखा बनाती हैं. सोशल मीडिया पर फिर से एक दिमाग को घुमा देने वाली तस्वीर सामने आई है जो वाकई में काफी टफ है और इसे सुलझा पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है. इस तस्वीर में एक कुत्ता छुपा हुआ है मगर इसे ढूंढने काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है।

जंगल में छुपा है कुत्ता

इस वायरल तस्वीर में आपको हरा-भरा जंगल ही नजर आ रहा होगा. कुछ बड़े-बड़े पेड़ भी आपको दिख रहे होंगे साथ ही कई झाड़ियां भी नजर आ रही होंगी। इन्हीं झाड़ियों और पेड़ों के बीच कुत्ता छुपकर बैठा हुआ है। इसे तेज तर्रार नजर वाले लोग ही देख पाएंगे। क्योंकि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आसानी से किसी को कुत्ता नहीं दिखने वाला है।

ऐसे सोल्व होगा Optical Illusion

Optical Illusion: बाज जैसी नजर वाले ही देख पाएंगे इस तस्वीर में छिपा हुआ जानवर, आपको दिखा क्या?

आपको दिखा क्या?

इस तस्वीर में छुपे कुत्ते को ढूंढ पाने में ज्यादातर लोग असफल ही साबित हो रहे हैं। कुछ ही लोग हैं जो तेज तर्रार नजर भिड़ाकर कु्ते को खोज पा रहे हैं। अगर आप तस्वीर में कुत्ता को नहीं खोज पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमनें तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप लाल घेरे के अंदर कुत्ते को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Viral Video- शेरों के झुंड और अकेले मगरमच्छ के बीच घमासान में किसकी हुई जीत? दिल दहला देगा ये वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी