घर में पेंटिंग कर रह था युवक, बैठे-बैठे अचानक बेसुध होकर गिरा, मौत का वीडियो वायरल
VIRAL VIDEO: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पेंटर का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। इस फुटेज में पेंटर बिल्कुल ठीक नजर आ रहा है और वह पेंटिंग का काम शुरू करने जा ही रहा था। इसबीच वह जमीन पर रखे पेंट के डिब्बे पर ही बैठ गया और फिर जो हुआ उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
एक और चलते-फिरते मौत।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) December 28, 2023
इंदौर में काम करते हुए पेंटर की अचानक हार्ट अटैक से मौत।
आसपास भी ऐसी घटनाएँ लगातार हो रही हैं। हैरानी की बात कि न समाज न लोगों के स्तर पर वाजिब चिंता दिखी है।उल्टे लोग ख़ारिज कर देते हैं। लेकिन मैं सचेत करता रहूँगा।
वीडियो वाया @KashifKakvi pic.twitter.com/KClg9pvXqN
बैठे-बैठे अचेत होकर गिरा पेंटर
पेंटर पेंटिंग का काम शुरू होने से पहले कुछ देर बैठा था। आसपास उसके साथी अपना काम कर भी रहे थे। तभी बैठे-बैठे पेंटर अचानक पीछे की तरफ गिर गया। तेज आवाज प साथ काम कर रहे पेंटर भी वहां दौड़कर आ गए। दोनों साथियों ने पेंटर को उठाने की कोशिश की, उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन वह बेसुध था। मजदूरों ने पकड़कर उठाया लेकिन उसकी सांसें बंद हो चुकी थीं।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया मृत
पेंटर पर पानी आदि डालने पर भी होश नहीं आया तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।कोरोन संक्रमण के बाद से ऐसे बहुत सारे वीडियो देखने को मिले हैं जिसमें अच्छा खासा आदमी अचानक बैेठे-बैठे ही हार्ट अटैक का शिकार हो जा रहा है। हालांकि लोग फिर भी इसे सीरियसली नहीं ले रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि यदि आपको हार्ट संबंधी कोई दिक्कत आ रही है तो तुरंत चेकअप करा लें।