Viral Video: अरे दादा रे! पापा की परी चलती बाइक पर कर रहीं थी मजे, अचानक मिल गया कर्मों का फल

  
Viral Video: अरे दादा रे! पापा की परी चलती बाइक पर कर रहीं थी मजे, अचानक मिल गया कर्मों का फल

Viral Video: कहते हैं कि 'जैसी करनी वैसी भरनी' ये कहावत बिल्कुल भी गलत नहीं हैं, क्योंकि इनसे ही लोगों को सीख मिलती है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 'पापा की परी' एक दूसरे बाइक वाले को लात मारने लग जाती है तभी उसे ऐसा 'कर्मों का फल' मिलता है जो कि वह कभी भूल नहीं पााएगी, तो चलिए देखिए वीडियो.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठे हुए जा रही होती है. इस दौरान ही उसके पास में दूसरी बाइक पर एक लड़का ड्राइव कर रहा होता है. तभी लड़की उसके जोर की लात मारने लग जाती है, लेकिन मारने से पहले ही उसका बैलेंस बिगड़ आता है और वह सड़क पर धड़ाम होकर गिर जाती है, जिसे देखकर लोग कहते हैं कि जैसा करोगे वैसा भरोगे.

देखिए Viral Video

https://twitter.com/shubhankrmishra/status/1590264063908773888

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Shubhankar Mishra पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक पांच लाख 41 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘तुरंत दान महाकल्याण’.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Share this story

Around The Web

अभी अभी