Rajasthan CM: भजनलाल का नाम पर्ची पर देखकर ऐसा था वसुंधरा का रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो
Rajasthan CM: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब बीजेपी ने सीएम पर सस्पेंस खत्म कर दिया है। पार्टी ने भजनलाल शर्मा को नया सीएम चुना है। बीजेपी के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया है। क्योंकि सीएम पद की दावेदारी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गजों का नाम था लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा बने। वसुंधरा राजे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। इस नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गई। बीजेपी की तरफ से चुने गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भजनलाल को मुख्यमंत्री चुना गया हालांकि अब उस समय का एक वीडियो सामने आया है। जब राजनाथ सिंह ने वसुंधरा को पर्ची थमाई थी।
वसुंधरा राजे को राजनाथ सिंह ने एक पर्ची दी, उन्होंने खुशी से खोली तो झटका लग गया.. क्योंकि उसमें नाम निकला- भजन लाल शर्मा.#RajasthanCM #RajasthanNewCM #rajasthanchiefminister #RajnathSingh #VasundharaRaje #BhajanlalSharma | दीया कुमारी | प्रेम चंद | श्री वासुदेव | ब्राह्मण समाज pic.twitter.com/DBwSnfuwNv
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) December 12, 2023
सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो
जब वसुंधरा राजे ने पर्ची को खोला तो उन्होंने अपना हैरानी से भरा रिएक्शन दिया उन्होंने पहले तो राजनाथ की तरफ देखा फिर चेहरा तुरंत मोड़ लिया उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बीजेपी ने सभी अटकलों को किया खारिज
सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय का है जब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सीएम के नाम की पर्ची थमाई। अब इस भजनलाल के नाम को वुसंधरा को विधायकों के सामने पेश करना था। विधायक दल की बैठक से पहले राजनाथ ने वसुंधरा राजे से संपर्क किया था। उस समय तक सीएम पर सस्पेंस पूरी तरह से बरकरार था। हालांकि तब तक ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी फिर से सीएम के नाम को लेकर हैरान कर सकती है, लेकिन भजनलाल का नाम चुना जाएगा ये किसी ने भी नहीं सोचा था। बीजेपी ने सभी अटकलों को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया।
वसुंधरा राजे ने पेश की थी अपनी दावेदारी
वहीं राजनीतिक पंडितो का मानना था कि वसुंधरा ने अपनी सीएम पद की दावेदारी के लिए हर मुमकिन कोशिश की थी। इसके लिए उन्होंने शुरुआत में शक्ति प्रदर्शन भी किया था। बता दें कि ऐसी भी खबरें थी कि अगर बीजेपी वसुंधरा को सीएम नहीं बनाती है तो बाबा बालकनाथ, गजेंद्र सिंह शेखावत, समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने थे। आलाकमान ने चौंकाते हुए भजनलाल के नाम मुहर लगाई।