Saand Ka Video: ओ तेरी! सांड ने आदमी पर पीछे से कर दिया हमला, वीडियो देख आपकी भी थम जाएंगी सांसें
Saand Ka Video: आप सभी ने देखा होगा कि कभी भी जवाब सांड (Bull Viral Video) के आसपास से निकलते हैं तो उससे थोड़ा दूरी बना कर चलते हैं. सॉन्ग कभी भी किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है. सांड के सामने जो कोई भी आता है वह से टक्कर मार देता है. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी को अचानक से पीछे से सांड हवा में उछाल देता है. चलिए आपको भी दिखाते हैं यह वीडियो.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी दीवार के साइड में कुछ कर रहा है और एक सांड वहां से गुजरता है. साउंड पहले तो उस आदमी की तरफ देखता है और देखते ही देखते अचानक से उस पर पीछे से हमला कर देता है. सांड इतनी तेज टक्कर मारता है कि आदमी हवा में जम जाता है और वापस ज़मीन पर गिरता है.
देखिए Viral Video
Whoa what's wrong with him? pic.twitter.com/mbJkRAqtAE
— Figen (@TheFigen_) December 19, 2022
इस वीडियो को आप Figen नाम के ट्विटर पेज पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में जब सांड आदमी के पास से निकल रहा होता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि वह कुछ करेगा लेकिन अचानक से सांड इंसान की तरफ मुड़ता है और उसे हवा में उछाल देता. यह वीडियो देखने के बाद आप की भी आंखें फटी रह जाएंगी
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’