Shark Viral Video: समुद्र में इत्मीनान से तैर रहा था शख्स तभी आ धमकी शार्क मछली, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Shark Viral Video: आज के समय में हर किसी को समुद्र के आसपास के इलाकों में घूमने जाना बहुत पसंद होता है. जबकि कई लोग विशाल सी नदी में नहाकर या तैरकर इंजॉय करते हैं जो कि कई बार लोगों को महंगा पड़ जाता है. वहीं इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का आराम से तैर रहा होता है तभी पीछे से एक शार्क फिश आ जाती है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स समंदर में इत्मीनान से उतर रहा होता है और अचानक ही उसके नीचे से शार्क मछली गुजरती है. यह सब देख कर तैर रहे आदमी की धड़कनें काफी तेज हो जाती हैं और वह फटाफट तैरने लगता है. हालांकि शख्स सही सलामत बोर्ड तक पहुंच जाता है और शार्क मछली भी उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाती लेकिन शार्क को देखकर आदमी के होश उड़ जाते हैं.
देखें Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज earthseat पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 20 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बता दें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे मजेदार वीडियो भी शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: हाय रे! पानी में स्केटिंग कर रहे इस शख्स पर हंस ने कर दिया हमला, देखिए वीडियो