Snake Attack Video: हे भगवान! अजगर ने जकड़ लिया औरत का हाथ, वीडियो देख उड़ जाएंगी हवाइयां

Snake Attack Video: कहते हैं कि जानवरों से हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इनके मन और मूड का कुछ भी पता नहीं होता है. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा खतरनाक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. क्योंकि इसमें एक महिला अजगर से खिलवाड़ कर रही होती है जो कि उसे इतना महंगा पड़ जाता है कि उसकी जान पर बन आती है.
अजगर ने जकड़ लिया औरत का हाथ
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिससे आपकी सांसें थोड़ी देर के लिए थम सकती हैं, क्योंकि इसमें सबसे पहले एक महिला अजगर का बॉक्स खोलती है जिससे वह बाहर निकल आता है. फिर महिला धीरे से अजगर को पकड़ लेती है लेकिन वह महिला के हाथ पर हमला कर देता है और पूरा उसके हाथ पर लिपट जाता है. फिर महिला का दूसरा साथ आता है और वह अजगर को छुड़ाता रहता है लेकिन वह छोड़ता नहीं है.
फिर आखिरी में महिला के हाथ से तेजी में खून निकलने लगता है क्योंकि अजगर उसके हाथ को काट खा लेता है जिससे वह महिला घायल हो जाती है. इसके बाद दूसरा शख्स अजगर के मुंह में लोहे की रॉड डालकर उसे खींच लेता है. फिर जाकर कहीं अजगर उसे छोड़ता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Rex Chapman ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की फटी और खुली रह जा रही हैं. इस वीडियो को अब तक 8.1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘इसने तो डरा दिया’. विदित हो कि इस पेज पर मजेदार वीडियो शेयर किए गए हैं, जिन्हें पब्लिक काफी पसंद कर रही है.
ये भी पढ़ें: बंदर ने WWE वाले स्टाइल में शख्स पर किया प्रहार, वीडियो देख लोग बोेले-‘ये तो धोबी पछाड़ मार रहा’