Snake Attack Video: चिड़िया को चकमा देकर सांप ने हवा में ही किया शिकार, वीडियो देख हक्के-बक्के रह जाएंगे आप
Snake Attack Video: सांप जब भी शिकार करता है तो इतनी तेजी के साथ करता है कि शिकार को भी नहीं पता चलता कि कब उस पर हमला हो गया. सांप पलक झपकते ही शिकार को दबोच लेता है. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक सांप पहले तो चिड़िया को चकमा देता है और फिर पलक झपकते ही उस पर हमला करके उसका शिकार करता है. यह वीडियो देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चट्टान के साइड में एक कीड़ा रेंग रहा होता है चिड़िया उस कीड़े को देखती है और उसे खाने के लिए जाती है लेकिन यह सब सांप की एक चाल थी उसने अपनी पूंछ को बाहर लटका रखा था और चिड़िया जैसे ही उसके पास आती है सांप उस चिड़िया पर हमला बोल देता है और पलक झपकते ही उसकी जान ले लेता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यहां देखें Snake Viral Video
इस वीडियो को आप big.cats.india पर देख सकते हैं. वीडियो पर लोग अलग अलग अंदाज में कमेंट करना हैं. कोई कह रहा है 'सांप ने चिड़िया को उल्लू बना दिया' तो कोई कह रहा है 'वाह सांप ने क्या दिमाग चलाया है'. आपको बता दें कि इस इंस्टाग्राम पेज पर आए दिन जानवरों के वीडियो शेयर किए जाते हैं और इन वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट करते हैं.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में ऊपर बैठे सांप ने ब्रश कर रहे शख्स पर किया हमला, देखिए खौफनाक वीडियो