सैंकड़ो सांपों को पकड़ चुके सर्प विशेषज्ञ मनीष की कोबरा के डंक से हुई दर्दनाक मौत, वीडियो हुआ वायरल

 
सैंकड़ो सांपों को पकड़ चुके सर्प विशेषज्ञ मनीष की कोबरा के डंक से हुई दर्दनाक मौत, वीडियो हुआ वायरल

अक्सर रिहायशी इलाकों में सांपों (Snakes) के दाखिल हो जाने पर उन्हें रेस्क्यू करने के लिए सर्प विशेषज्ञों व सपेरों (Snake Experts) को बुलाया जाता है. सर्प विशेषज्ञ जहरीले सांपों को बड़ी ही सावधानी से रेस्क्यू करने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं. वहीं राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) के काटने से एक 19 वर्षीय सर्प विशेषज्ञ की मौत हो गई है.

मौत से पहले वीडियो जारी कर दिया ये पैगाम

19 साल का मनीष वैष्णव राजस्थान के पाली (Pali News) में शेखावत नगर का रहने वाला था. अपनी मौत से पहले उसने कोबरा सांप को पकड़कर उसे छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया, इस वीडियो के जरिए मनीष लोगों को सांप पकड़ने के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत देता नजर आ रहा है. इसमें वह ये भी कहता हुआ नज़र आ रहा है कि अगर किसी को सांप काट ले तो उसे फौरन अस्पताल ले जाए.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/mWR3mUYHOQc

पकड़ने के दौरान सांप ने डसा

बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक खेत में मनीष ने सांप को पकड़ लिया था. इसी दौरान जहरीले कोबरा ने उसे डंस लिया था. थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत खराब होने लगी. जैसे ही उसका परिवार उसे इलाज के लिए लोकल अस्पताल केर पहुंचा उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. हालांकि मनीष के दोस्त बंटी पंवार का कहना है कि 19 वर्षीय मनीष सांप पकड़ने का एक्सपर्ट था, उसके इस हुनर को देखते हुए वन विभाग ने संविदा पर उसे रखा था.

ये भी पढ़ें: तालिबान के डर से काबुल छोड़ने को पुजारी ने किया इंकार, कहा-‘आखिरी सांस तक मंदिर में रहूंगा’

Tags

Share this story