Snake Fight Video: अजगर का किंग कोबरा से पड़ गया पाला, दोनों के बीच हुई भयंकर उठापटक

Snake Fight Video: जानवरों की लड़ाई तो आपने बहुत सारी देखी होंगी लेकिन क्या आपने कभी कोबरा सांप और अजगर (Ajgar Viral Video) की भयंकर वाली लड़ाई देखी है. अगर नहीं तो फिर दिल थामकर तैयार हो जाइए क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें दोनों जहरीले सांप एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. इतना ही नहीं लगातार एक दूसरे पर वार भी करते हैं. दोनों के बीच की ये लड़ाई काफी देर तक चलती है. फिर आखिर में जब कोबरा की दाल अजगर से नहीं गलती है तो वह धीरे से खिसक लेता है.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें अजगर पहले कोबरा (Cobra Viral Video) पर वार करता है लेकिन कोबरा अपनी ताकत झोंककर अजगर को काटने में लग जाता है, हालांकि इससे अजगर को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. फिर अजगर भी अपने नुकीले दातों से कोबरा को खाने की कोशिश करता है लेकिन वह फिर विफल रहता है. काफी देर तक दोनों के बीच यह रस्साकसी मची रहती है. इसके बाद आखिर में कोबरा समझ जाता है कि उसका भागना ही ठीक है क्योंकि दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे.
देखिए Snake Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज nurhidayat hdy पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग अपनी सांसे थाम ले रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडिय़ो को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि “क्या भयंकर लड़ाई है”. आपको बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें: मोर को निपटाने दबे पांव आया टाइगर, देखिए फिर अचानक कैसे पलटी बाजी