Snake Video: घर में अचानक निकल आया सांप, देखिए फिर कैसे हिम्मती मां ने बच्चों को बचाया
Snake Video: जानवरों में सबसे जहरीला सांप को माना जाता है क्योंकि इसके डशने से इंसान तक पानी मांग जाता है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है जिसमें एक सांप अचानक से घर में निकल आता है जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं, क्योंकि घर में एक मां और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे मौजूद होते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने बच्चों के साथ जा रही होती है तभी अचानक से किसी कोने से एक सांप निकल आता है जो कि बच्चों की धड़कनों को बढ़ा देता है. इस दौरान ही मां हैरान जाती है और वह अपने बच्चों को तुरंत वहां से हटा लेती है, वहीं खुरापाती बच्चा भी सांप के पैर मारता है. लेकिन मां उसे अपनी ओर खींच लेती है.
यहां देखें Snake Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को rasal_viper ने इंस्टाग्राम के पेज पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान और परेशान कर जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 590 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. गौरतलब है कि इस पेज पर सांप के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जिन्हें देखकर आप शायद रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें: गजब की हिम्मत… जरा से बच्चे ने सांप की पूंछ पकड़कर किया परेशान, देखिए वीडियो