Snake Video: बाप रे बाप! बड़े सांप ने छोटे से नाग का सिर रख लिया मुंह में, देखिए आगे का डरावना सीन

Snake Video: सांप को काफी खतरनाक जानवर माना जाता है क्योंकि इनके काटने से व्यक्ति का जीवित रहना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं इन दिनों दो सापों (Snake Viral Video) की लड़ाई का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़ा सांप छोटे वाले की भावई किए हुए है. इतना ही नहीं पहले बड़ा वाला काला सांप छोटे वाले पर हमला करता है फिर वह उसका सिर अपने मुंह में रख लेता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं.
देखें Snake Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज nature_okay पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ