Snake Video: बाप रे बाप! सांप को ऐसे ही कच्चा निगल गई ये जंगली चिड़िया, वीडियो देख निकल जाएगी चीख

 
Snake Video: बाप रे बाप! सांप को ऐसे ही कच्चा निगल गई ये जंगली चिड़िया, वीडियो देख निकल जाएगी चीख

Snake Video: जंगलों में सभी जानवर एक दूसरे को आहार होते हैं, क्योंकि वहां पर यही सब उनका खान होता है. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक जंगली चिड़िया (Wild Bird Video) को ऐसे ही कच्चा चबा जा रही हैं, जिसे देखकर किसी का भी मन खराब हो जाएगा.

सबसे पहले आप नीचे दिए गए वीडियो में देखिए जिसमें एक चिड़िया पहले तो सांप को मार देती है फिर वह सांप को पूरा हिला डालती है. इसके बाद वह सांप को ऐसे ही मुंह में कच्चा निगल जाती है, जिसे देखकर लोगों की चीख निकल जा रही हैै.

देखें Snake Video

https://twitter.com/Fucking__lit/status/1562024879293169664

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Nature is Fucking Lit पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 11 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! शख्स ने तेंदुए के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख लोग बोले- ‘इंसानियत है कि नहीं’

Tags

Share this story