Snake Video: दो मुंह वाले सांप केे साथ कैसे मस्ती कर रही ये महिला, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली
Snake Video: छोटे जानवरों में सांप (Snake Viral Video) को सबसे अधिक जहरीला माना जाता है क्योंकि इसके डशने के बाद व्यक्ति का जीवत रहना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें वह महिला दो मुंह वाले एक अजीबो-गरीब सांप के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल, इस महिला का नाम गैबी निकोल (Gabby Nikolle) है जो कि जानवरों को काफी पसंद करती हैं. वह आएदिन नए-नए जानवरों के साथ मस्ती करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे देखने के बाद लोगों के हाश उड़ जाते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने सिर पर इस सांप को रखकर खेलती हुई दिख रही हैं. इश दौरान ही सांप भी अपने दोनों मुंह से जीव फड़फड़ाता हुई नजर आ रहा है. फिर भी महिला को जरा सा भी डर नहीं लगा रहा है.
गौरतलब है कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज gabbynikolle पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 6,700 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंकर लिखा है कि 'बहुत बढ़िया'.
ये भी पढ़ें: हे भगवान! महिला ने सांप के मुंह में दे दिया अपना हाथ, दिल थाम के देखिए फिर क्या हुआ