Snake Video: दलदल में सांप ने फन फैलकर नेवला पर किया घातक हमला, देखिए फिर कैसे पलट गई पूरी बाजी
Snake Video: सांप और नेवले को एक दूसरे का कट्टर दुश्मन माना जाता है क्योंकि दोनों को दी एक दूसरे की शकल पसंद नहीं होती है. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर सांप (Snake Viral Video) औऱ नेवले की लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें एक सांप फन फैलाकर नेवले पर हमला कर देता है लेकिन आखिर में बाजी पलट जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले सांप नेवले पर जबरदस्त हमला बोल देता है. फिर जब नेवला अपनी पोजीशन में आता है तो सांप को महंगा पड़ जाता है. इतना ही नहीं फिर सांप को अपनी जान बचाकर वहां से भागना ही पड़ता है.
देखिए Snake Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज snakes_of_india पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों के बाद प्यार लुटा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक पांच हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘सांप तो गयो’.
ये भी पढ़ें: दादा रे दादा! एक दूसरे पर कहर बनकर टूट पड़े दो जिराफ, देखिए गर्दन को कैसे बनाया हथियार