Snake Video: नदी के तट पर मिला 'सांप का कंकाल', वीडियो देख फटी रह जाएगी आपकी आंखें

 
Snake Video: नदी के तट पर मिला 'सांप का कंकाल', वीडियो देख फटी रह जाएगी आपकी आंखें

Snake Video: आज के समय में इतनी हाई टेक्नोलॉजी हो गई है कि किसी की भी चीज को खोजना ज्यादा मुश्किल नहीं रह गया है. वहीं आज गूगल मैप (Google Map) से ऐसी चीज का पता चला है कि जिसे देखने के बाद किसी के भी दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी. क्योंकि मैप में नदी के नट पर एक लंबे सांप का कंकाल देखने को मिला है.

दरअसल, गूगल मैप ने यह सांप का कांकाल फ्रांस में ट्रेस किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सफेद कलर का कंकाल नदी के किनारे दिखाई दे रहा है. यह सांप हजारों फीट लंबा नजर आ रहा है जिसे देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा.

यहां देखें Snake Video

https://twitter.com/WiderFocus/status/1498252512490627077

आपको बता दें कि इस वीडियो को Wider Focus नाम के अकाउंट ने ट्वीटर पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हो जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 3,400 से अधिक लोग देख चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. गौरतलब है कि इस पेज पर सांप के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जिन्हें देखकर आप शायद रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें: गजब की हिम्मत… जरा से बच्चे ने सांप की पूंछ पकड़कर किया परेशान, देखिए वीडियो

Stunt Viral Video: बुजुर्ग का स्टंट देख कर हैरान रह गए नौजवान 

https://youtu.be/2xsi_wFITr4

Tags

Share this story