Snake Video: सात दिनों से प्यासा था Cobra सांप, देखिए फिर कैसे गड़-गड़ कर के पिया पानी

 
Snake Video: सात दिनों से प्यासा था Cobra सांप, देखिए फिर कैसे गड़-गड़ कर के पिया पानी

Snake Video: हवा और पानी ये दोनों ही ऐसी कुदरती चीज हैं जो कि किसी भी इंसान या जानवर को न मिले तो वह जिंदा नहीं रह सकता है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर प्यासे कोबरा सांप (Cobra Snake Video) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सांप बहुत ही पानी के लिए प्यासा लग रहा है.

दरअसल, नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप के जाल में फंसे होने की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों की मिलती है फिर वह उस सांप को पहले तो बाहर निकालने हैं. इसके बाद वह कोबरा को बोतल से पानी भी पिलाते हैं. प्यासा होने के कारण सांप गड़-गड़ कर के सारा पानी गटक जाता है.

WhatsApp Group Join Now

देखें Snake Video

https://youtu.be/Sj_klHn7lhw

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज MIRZA MD ARIFJOIN पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. वहीं वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बाज की रडार पर चढ़ गई छिपकली, देखिए फिर कैसे फिल्मी स्टाइल में किया अटैक

Tags

Share this story