Snake Video: बगुले ने अपनी चोच में दबा लिया जिंदा सांप को, फिर फड़फड़ाता रहा नाग, देखिए वीडियो
Snake Video: पशु-पक्षियों को भी जिंदा रहने के लिए अपना आहार लेना बहुत जरूरी है जिसके लिए सभी जानवरों एक दूसरे को मारकर अपनी भूख मिटाते हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद किसी की भी सांसें थमी रह जाएंगी. क्योंकि इसमें एक बगुला (Heron) जिंदा सांप का शिकार कर लेता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बगुला जिंदा सांप को अपनी चोच से पकड़े हुए है. इस दौरान सांप तेजी के साथ फड़फड़ाता हुआ नजर आ रहा है. अपनी जान बचाने के लिए सांप दो से तीन बार बगुला पर हमला भी करता है लेकिन वह उसमें विफल रहता है. फिर आखिर में बगुला अपनी उड़ान भर के उसे लेकर चला जाता है. बता दें कि बगुला की गिनती बड़े ही शातिर पक्षियों में होती है.
यहां देखें Snake Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को rasal_viper ने इंस्टाग्राम के पेज पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हो जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 2,100 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. गौरतलब है कि इस पेज पर सांप के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जिन्हें देखकर आप शायद रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें: गजब की हिम्मत… जरा से बच्चे ने सांप की पूंछ पकड़कर किया परेशान, देखिए वीडियो