Snake Video: बिल में जा रहा था सांप तभी Cobra ने किया ताबड़तोड़ अटैक, देखें वीडियो

 
Snake Video: बिल में जा रहा था सांप तभी Cobra ने किया ताबड़तोड़ अटैक, देखें वीडियो

Snake Video: जानवरों की लड़ाई के वीडियो इंटरनेट पर अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. वहीं इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर शायद आप भी थोड़ी देर के लिए चौंक जाएंगे क्योंकि इसमें एक कोबरा सांप (Cobra Snake) पर ताबड़तोड़ तरीके से अटैक कर उसे मार देता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा सांप आराम से किनारे होते हुए जा रहा होता है तभी अचानक से कोबरा उसे पहले तो देखता है फिर वह उसकी गर्दन पर हमला कर देता है. इतना ही नहीं कोबरा सांप की गर्दन मरोड़कर उसे मारे का प्रयास करता है तभी सांप भी अपना जार लगाता है लेकिन वह उसमें फेल हो जाता है. बता दें कि कोबरा सबसे खतरनाक सांप की प्रजाति होती है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ManeeshAnand1/status/1493273576312487937

बताते चलें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर मनीष Anand, Pacemaker expert नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 800 से अधिक लोग देख चुके हैं.

वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'खतरा है ये तो'. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स किए हैं.

Monkey Viral Video: साइकिल पर देखिए बंदर का जबरदस्त करतब

https://youtu.be/zIi5di4KwPU

ये भी पढ़ें: नागिन के लिए आपस में भिड़े दो Cobra सांप, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

Tags

Share this story