Snake Viral Video: शख्स ने कोबरा सांप की बचाई जान, देखते ही देखते नाग देवता बोतल से गटागट पी गए पानी

Snake Viral Video: हवा और पानी ये दोनों ही ऐसी कुदरती चीज हैं जो कि किसी भी इंसान या जानवर को न मिले तो वह जिंदा नहीं रह सकता है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर प्यासे कोबरा सांप (Cobra Snake Video) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पहले तो कोबरा सांप की जान बचाता है और फिर उसे बोतल से पानी पिलाता है. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप के जाल में फंसे होने की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों की मिलती है फिर वह उस सांप को पहले तो बाहर निकालने हैं. इसके बाद वह कोबरा को बोतल से पानी भी पिलाते हैं. सांप इतना प्यासा होता है कि कटकट करके बोतल से पानी पी जाता है और उसके बाद एक शख्स उसे जंगल में छोड़ देता है और सांप चुपचाप वहां से चला जाता है. यह वीडियो आप का भी दिल छू लेगा. इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
देखें Snake Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज MIRZA MD ARIFJOIN पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. वहीं वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कोई कह रहा है 'यह तो इंसान के रूप में भगवान हैं' तो कोई बोल रहा है 'आज भी दुनिया में भलाई करने वाले लोग हैं'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाज की रडार पर चढ़ गई छिपकली, देखिए फिर कैसे फिल्मी स्टाइल में किया अटैक