Snake Viral Video: एक अकेले सांप के ऊपर टूट पड़ी कई सारी चिड़ियां, एक-एक करके सब ने किया हमला
Snake Viral Video: कहते हैं कि एकता में बहुत ताकत होती है क्योंकि वह किसी भी चीज का मुुकाबला आसानी से कर सकती है चाहें वह इंसान हो या जानवर जब एकजुट होकर साथ आते हैं तो ताकत बढ़ जाती है. वहीं इस बार एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि कई सारी चिड़ियां (Birds Viral Video) मिलकर एक अकेले सांप को घेर लेती हैं फिर वह उसकी ऐसी लंका लगाती हैं, जिसे वह भूल नहीं पाता है.
वीडियो में आप देखें कि दस चिड़ियों के बीच में एक सांप बैठा हुआ नजर आ रहा है. चिड़ियां इस सांप को घेर लेती हैं और उल-उलकर उस पर वार करती हैं, जिससे सांप का दिमाग भी घूम जाता है. हालांकि वह भी चिड़ियों पर अटैक करता है लेकिन वह फेल हो जाता है. आखिर में चिड़ियां मिलकर सांप को काफी घायल कर देती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देखिए Snake Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Latest Sightings पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 28 लाख 77 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कोई कह रहा है 'आज तो सांप की शामत आई है' तो कोई कह रहा है 'यह तो पूरा गैंग बनाकर हमला कर रही हैं'.
ये भी पढ़ें: मार डाला! बब्बर शेर से बात करने के लिए उसके बाड़े में घुस गया ये शख्स, देखिए फिर क्या हुआ हाल