Snake Viral Video: दो काले सांपों के बीच छिड़ गई लड़ाई, हुई जबरदस्त उठापटक, देखें हैरतअंगेज वीडियो

Snake Viral Video: सांप जब भी अपने शिकार को पकड़ता है तो उसे मार कर ही दम लेता है. कभी-कभी सांप आपस में भी बैठ जाते हैं और यह लड़ाई बेहद ही खतरनाक होती है. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर दो सांपों (Snake Video) की लड़ाई का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर छाया हुआ है. क्योंकि इसमें दो सांप एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं. दोनों सांपों के बीच ये घमासान युद्ध देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा काला सांप रास्ते पर जा रहा होता है तभी एक बड़ा काला सांप पीछे से जाता है और उस पर हमला कर देता है. छोटा काला श्राप भागने की कोशिश करता है लेकिन बड़ा सांप उस पर बार बार वार करता है. छोटा सांप बड़े सांप के सामने टिक नहीं पाता, हालांकि छोटा सांप भी बड़े सांप पर वार करता है लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ता.
देखें Snake Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज planet-visit पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 600 से अधिक लोग देख चुके हैं. कोई कह रहा है की 'बड़े मियां में तो छोटे मियां को धूल चटा दी' तो कोई कह रहा है 'अरे भाई-भाई होकर आपस में क्यों लड़ रहे हो'. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ