Snake Viral Video: छिपकली के ऊपर सांप की पड़ गई नजर, फिर हुआ ऐसा भयंकर युद्ध देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

  
Snake Viral Video: छिपकली के ऊपर सांप की पड़ गई नजर, फिर हुआ ऐसा भयंकर युद्ध देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

Snake Viral Video: सांप को बड़ा ही खतरनाक जानवर माना जाता है, क्योंकि इसके काटने के बाद व्यक्ति का बचना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं इन दिनों सांप और छिपकली (lizard Viral Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच भयंकर रूप से जंग छिढ़ गई है. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे की जान के प्यासे तक हो गए हैं. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि दोनों में अधिक ताकतवर कौन है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हरा सांप मोटी सी छिपकली पर हमला कर देता है. छिपकली भी जवाब में सांप के ऊपर धावा बोल देती है. दोनों के बीच काफी देर भयंकर लड़ाई चलती है कभी छिपकली से आप पर भारी पड़ती है तो कभी सांप छिपकली पर. अंत में सांप छिपकली पर ऐसा वार करता है कि उसका दम निकल जाता है और सांप छिपकली को पूरा का पूरा निगल जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी तुम हैरान रह जाएंगे.

देखिए Snake Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज world_of_snakes_पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 3 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं. किसी ने कहा 'सांप ने तो छिपकली को धूल चटा दी' कोई कह रहा है 'इतनी भयंकर लड़ाई कभी नहीं देखी'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. 

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी