स्टेडियम में बच्चे ने Neeraj Chopra का जीता दिल, कहा-'मेरे फेवरेट तो आप ही हो', देखें Video
टोक्यों ओलंपिक में भाला फेंकने में गोल्ड जीतकर भारत का नाम देशभर में रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. नीरज की फैन फॉलोइिंग बड़ों के अलावा बच्चों को काफी अधिक है. यू कहे तो नीरज बच्चों के लिए प्रेरणादायक है. वहीं इन दिनों नीरज और एक बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं. इस वीडियो ने जनता का दिल जीत लिया है क्योंकि जब खिलाड़ी ने बच्चे से पूछा कि आपका पसंदीदा कौन है वह तो उसने बड़े मन से कहा कि 'मेरे फेवरेट को आप ही हो'.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरियाणा के पानीपत स्पोर्ट्स स्टेडियम में नीरज अपनी टीम के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान ही उनके पास एक बच्चा आता है जिससे वह बहुत प्यारे तरीके से बात करते हैं. फिर नीरज किसी की चर्चा करते हुए बच्चे से कहते हैं कि आपने सुना है उसका नाम जिस पर बच्चा मना कर देता है. इसके बाद नीरज कहते हैं कि उसको सर्च करना आप, है ना. फिर अचानक से बच्चा कहता हैं कि 'मेरे फेवरेट को आप ही हो'. जिस पर नीरज मुस्करा देते हैं. फिर इस बच्चें के द्वारा बनाई गई पेंटिंग नीरज देखने के लिए चले जाते हैं. नीचे देखें वी़डियो...
वीडियो को खूब किया जा रहा पसंद
इस वीडियो को आईपीएस पंकज जैन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने बच्चे द्वारा कही गई बात लिखा है कि 'हमारा पसंदीदा तो आप (नीरज चोपड़ा) ही हो'. इसके बाद उन्होंने आगे लिखा है कि 'आज पानीपत स्पोर्ट्स स्टेडियम में बच्चों के साथ बातचीत करते हुए इस शख्स की सादगी देखिए, चैंपियन जाने का रास्ता'. आपतो बता दें कि इस वीडियो को कल शेयर कर किया गया था. इस वीडियो को अब तक 19,000 से अधिक लोग देख चुके हैं.
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'मुझे बस इस बात से प्यार है कि वह बच्चों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं, कैमरे के सामने कोई दिखावा नहीं, बस सच्चे सज्जन व्यक्ति की तरह व्यवहार कर रहे हैं'. इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं'.
T-20 इतिहास का पहला थ्रिलर मैच जब पहली बार भिड़े थे भारत और पाकिस्तान
ये भी पढ़ें: 11 सफेद बाघों के सामने आकर बैठ गया ये निडर टूरिस्ट, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ