Tiger ka Video: मोर को निपटाने दबे पांव आया टाइगर, देखिए फिर अचानक कैसे पलटी बाजी

जंगल में सारे जानवर एक दूसरे की जान के दुश्मन होते हैं, जो जिस पर भारी पड़ जाता है वहीं उसका शिकार कर लेता है. वहीं अगर बात करें टाइगर की जिसकी दहाड़ से ही लोग भाग खड़े होते हैं. हालांकि टाइगर के शिकार का तरीका बिल्कुल अलग होता है. यह शिकार करने के लिए बिल्कुल दबे पांव आता है और अपना काम कर के निकल लेता है. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें टाइगर दंबे पाव शिकार करने के लिए आता है लेकिन बेचारा असफल रह जाता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोर के साथ उसके बच्चे जंगल में घास चुंग रहे होते हैं. तभी पीछे से दंबे पांव आराम से टाइगर आ जाता है. पहले वह देखता रहता है थोड़ी देर तक. फिर एकदम से वह हमला बोल देता है जिसकी भनक मोर और उसके बच्चों को लग जाती है. इतने में ही सारे एकदम से हवा में उड़ जाते हैं और वह मुंह ताकत रह जाता है. इस दौरान टाइगर ने शिकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन एकदम बाजी पलट जाती है जिसे लोग टकटकी लगाकर देखते रह जाते हैं.
देखिए Viral Video
आपको बता चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Wild N Pets TV पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं, साथ ही कई यूजर्स ने वीडियो को पसंद भी किया है. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि "इसे कहते हैं टाइमिंग". बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें लोग काफी प्यार देते हैं.
ये भी पढ़ें: बाप रे! जंगली कुत्तों और अकेले सुअर के बीच छिड़ गई खूनी लड़ाई, आखिरी तक देखें फिर क्या हुआ