Tiger Viral Video: बत्तख ने पानी के अंदर दिया टाइगर को चकमा, देखें कैसे खतरनाक शिकारी को बनाया उल्लू

Tiger Viral Video: टाइगर जमीन पर रहने वाला बेहद ही खतरनाक शिकारी है और जब भी टाइगर अपना शिकार करता है तो वह अपने शिकार को मार कर ही दम लेता है. टाइगर के जबड़ों में अगर कोई शिकारी फस जाता है तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि एक मासूम सी बत्तख खतरनाक टाइगर को बेवकूफ बना दे? आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की एक टाइगर बत्तख का शिकार करने के लिए पानी में उतर जाता है. टाइगर धीरे-धीरे बत्तख की तरफ बढ़ने लगता है लेकिन अचानक से बत्तख गायब हो जाती है. टाइगर इधर उधर देखता रह जाता है लेकिन बत्तख पानी के अंदर ही रहती है और टाइगर को बुद्धू बना देती है. टाइगर काफी कंफ्यूज हो जाता है और बत्तख उससे बचकर निकल जाती है. यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज earth.reel पर देख सकते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर फनी फनी कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है बत्तख ने तो टाइगर को बेवकूफ बना दिया तो कोई कह रहा है क्या खतरनाक शिकारी बनेगा रे तू. आपको बता दें कि इस इंस्टाग्राम पेज पर आए दिन जानवरों के खतरनाक वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाप रे! जंगली कुत्तों और अकेले सुअर के बीच छिड़ गई खूनी लड़ाई, आखिरी तक देखें फिर क्या हुआ