Tiger Vs Bear Fight: भालू को कमजोर समझने की गलती कर बैठा चीता, चखाया ऐसा मजा कि चारों खाने हो गया चित

Tiger Vs Bear Fight: जंगल में जानवरों के बीच आएदिन लड़ाई होती रहती है लेकिन इस बार भालू और चीता के बीच भयंकर लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग दंग रह जा रहे हैं. क्योंकि इसमें भालू (Bear Viral Video) गुस्से में चीता पर इस कदर हावी हो जाता है जिससे उसकी हवा टाइट हो जाती है. हालांकि चीता डर के मारे वहां से भागता नहीं है लेकिन वह वार भी नहीं करता है. चीते और भालू के बीच यह लड़ाई देखने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीता भालू का शिकार करने के लिए आता है लेकिन उसकी एक भी नहीं चलती है. फिर अचानक से भालू के ऊपर गुस्सा चढ़ जाता है और वह चीता पर दौड़ते हुए हमला कर देता है, लेकिन देखने वाली बात ये है कि चीता तस से मस नहीं होता है, मगर यह जरूर समझ आता है कि वह लड़ने के जरा सा भी मूड में नहीं था. हालांकि अगर दोनों अपनी पूरी ताकत से लड़ते तो यह लड़ाई बड़ी गजब की होती और एक की मौत होने के बाद ही यह लड़ाई रुकती.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज wildlife_stories_ पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 7,100 से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'लगता है चीता लड़ने के मूड में नहीं है'. इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाकर किया हिरण पर हमला, देखिए फिर कैसे बंदरों ने बचाई जान