Uttar Pradesh: गाजियाबाद के बाद बाराबंकी में थूककर रोटी बनाने का मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार

 
Uttar Pradesh: गाजियाबाद के बाद बाराबंकी में थूककर रोटी बनाने का मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार

Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ सरकार खाने में थूकने जैसी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन बावजूद इसके, खाने में गंदगी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में गाजियाबाद की एक मेड द्वारा खाना बनाने के दौरान की गई गंदी हरकत का वीडियो वायरल हुआ था, और अब बाराबंकी से एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स थूककर रोटी बनाता हुआ दिख रहा है, जिसे देखकर लोगों में गुस्सा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बाराबंकी का पूरा मामला

यह घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुढ़ियामऊ की है। यहां हाफिज जी होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मोहम्मद इरशाद नाम का एक शख्स रोटी बनाते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। किसी व्यक्ति ने दूर से इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। आरोपी मोहम्मद इरशाद बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के नबीनगर मोहल्ले का निवासी है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस की कार्रवाई

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी पहले रोटी को हाथ से फैलाता है और फिर उस पर थूक कर उसे तंदूर में डाल देता है। इस वीडियो को देखने के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद त्वरित कार्रवाई की है। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी दी कि पुलिस ने होटल को बंद करवा दिया है और आरोपी मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Share this story