Uttar Pradesh: ईओ साहब का 'टॉमी' हुआ लापता, गली-गली हो रही तलाश, ढूंढने पर इनाम की हुई घोषणा

 
Uttar Pradesh: ईओ साहब का 'टॉमी' हुआ लापता, गली-गली हो रही तलाश, ढूंढने पर इनाम की हुई घोषणा​​​​​​​

Uttar Pradesh: संभल जिले के कस्बा बहजोई में इन दिनों नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) भूपराम वर्मा के पालतू कुत्ते "टॉमी" की तलाश एक दिलचस्प चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, ईओ का कुत्ता टॉमी बीते 21 अक्टूबर से लापता है, और अब उसे ढूंढने के लिए अनोखे तरीके अपनाए जा रहे हैं। टॉमी को ढूंढने के लिए ई-रिक्शा पर पोस्टर लगाकर लाउडस्पीकर से लगातार अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं।

2,000 रुपये का इनाम, अनाउंसमेंट के साथ पोस्टर भी लगे

अधिशासी अधिकारी ने घोषणा की है कि जो भी टॉमी को खोज कर लाएगा, उसे 2,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। टॉमी की पहचान के लिए ई-रिक्शा पर उसके नाम, रंग और गले के पट्टे का रंग भी अनाउंसमेंट में बताया जा रहा है। रिक्शे पर टॉमी की अलग-अलग तस्वीरें भी लगाई गई हैं, जिससे लोग उसे आसानी से पहचान सकें।

WhatsApp Group Join Now

टॉमी की गुमशुदगी से फैली शहरभर में चर्चा

यह मामला तब और अधिक सुर्खियों में आया जब टॉमी के लिए की जा रही यह अनाउंसमेंट सुनाई दी। नगर पालिका के अधिकारी भूपराम वर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर को आवास का दरवाजा खुला रह गया था, जिससे टॉमी बाहर निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा।

टॉमी की तलाश में जुटे अधिकारी, 9 दिनों से लापता

टॉमी पिछले 9 दिनों से लापता है, और अभी तक उसे ढूंढने में सफलता नहीं मिली है। हालांकि, टॉमी की गुमशुदगी और उसकी खोज का यह अनोखा तरीका शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इस कहानी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Tags

Share this story