एक बार फिर KISS करते हुए Video हुआ Viral, खुलेआम बाइक पर रोमांस करते दिखे कपल

Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे लोग हैं जो वीडियो बना बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। जिसमें कपल चलती हुई बाइक पर भी रोमांस करते हुए अपने वीडियो डालते रहते हैं। देखा जाए तो यह एक नए तरह का ट्रेंड चल गया है, जिसे लोग खूब फॉलो कर रहे हैं। अभी इस समय ताजा मामला राजस्थान के जयपुर से आया है। जहां चलती बाइक पर एक कपल को खुलेआम इश्क फरमाते हुए देखा गया है, इसके साथ ही वीडियो में खुलेआम ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं दोनों में से किसी ने हेलमेट भी नहीं लगाया है। क्योंकि अगर यह कपल हेलमेट लगा लेते तो इन्हें किस करने का मजा नहीं मिल पाता और यह ऐसे खुलेआम रोड पर किस नहीं कर पाते है।
चलती बाइक पर किया Kiss
आपको बता दे वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का बाइक चला रहा है, और लड़की उसके पीछे बैठी हुई है तभी लड़का 20 सड़क पर चलती बाइक पर पीछे बैठी लड़की को खुलेआम किस करने लगता है। इसके बाद कपल किस्स रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद कपल को कमेंट कर खूब कड़ी खोटी सुना रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि यह लोग प्यार के नाम पर अश्लीलता फैला रहे हैं तो कुछ लोगों ने भक्त कमेंट भी किए हैं।
Bizarre video of couple in Rajasthan's Jaipur locking lips on a moving bike.
— Funny News Hub (@Funnynewshub) September 16, 2023
The driver has been tracked and fined by Jaipur traffic officials for flouting traffic rules.
India pic.twitter.com/OiQnPmTo6M
पुलिस ने की कार्रवाई
ए वीडियो वायरल होने के बाद मामला जैसे ही जयपुर पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने तुरंत कपल पर कार्रवाई कर दी पुलिस बाइक नंबर के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए युवक के पास पहुंची जहां पुलिस ने युवक का चालान काटा और उसे चेतावनी भी दी है। कि वह भविष्य में ऐसी कोई हरकत ना करें हालांकि ऐसे कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं और काफी तेजी से वायरल ऐसे वीडियो होते हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की है लेकिन लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं। लोगों ने इसे एक कॉल कपल बनने का दिखावा करने का जरिया बना लिया है और हर दिन ऐसी वीडियो वायरल होते रहते हैं।