Viral Jokes 2022: बहू-मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया, सास की बात सुन नहीं रुक पाएगी आपका हंसी

Viral Jokes 2022: ऑफिस और घर की तमाम झंझटों के कारण लोग अक्सर तनाव में चले जाते हैं, इसलिए ही आज हम इस तनाव को दूर करने के लिए एक काफी सारे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर खुद ही मुुस्कान आ जाएगी. इतना ही नहीं आपको थोड़ी देर के लिए सारी टेंशन से भी छुटकारा मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं, बिना किसी देरी के...
Latest Viral Jokes 2022 in Hindi
1.पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा! पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों…?
पत्नी- जी मच्छर था… और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं...

2. बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है...
बहू: मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया;.
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी के बीच होता रहता है।
बहू: वो तो मुझे भी पता है, लेकिन अब ये बताइए कि लाश का क्या करना है।

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Baap Beta Jokes: बाप- अगर ससुराल वाले स्कूटर दें तो कार मांगना! बेटे ने मांग ली ऐसी चीज जानकर हो जाएंगे लोटपोट