Viral Jokes: अंकल ने सोनू से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है? जवाब सुनकर हो गई बोलती बंद...

Viral Jokes 2022: ऑफिस और घर की तमाम झंझटों के कारण लोग अक्सर तनाव में चले जाते हैं, इसलिए ही आज हम इस तनाव को दूर करने के लिए एक काफी सारे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर खुद ही मुुस्कान आ जाएगी. इतना ही नहीं आपको थोड़ी देर के लिए सारी टेंशन से भी छुटकारा मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं, बिना किसी देरी के...
Latest Viral Jokes 2022 in Hindi
1.इंटरव्यू में बॉस ने पूछा - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस- बॉस बेहोश

2. एक अंकल ने सोनू से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है...?
सोनू ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं...!!!

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.